March 10, 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया विजया सम्मेलन

0
20201105_111032

खड़गपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने संघ के खड़गपुर कारखाना  में विजया सम्मेलन मनाया। विरोध दिवस की सफलता के पश्चात बुधवार को कार्यकर्ताओं की उत्साहवर्द्धन व विजया दशमी के समारोह को शुभकामनाओं को प्रदान करने हेतु खड़गपुर कारखाना में विजया सम्मेलन मनाया गया।
इस कार्यक्रम में जोनल अध्य़क्ष प्रहलाद सिंह, डिवीजनल संयोजक टी एच राव, खड़गपुर कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य पी. के. पात्रो, अजय कर, बलवंत सिंह, किशन कुमार, मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, मुकुन्द राव,

के. कृष्णामूर्ति, संतोष सिंह, श्यामंत, कौशिक सरकार, राजेश कुमार, कमल महतो, प्रकाश रंजन, कमल सिंहा, मनोज कुमार यादव, संजीव कुमार, शेखर, जलज कुमार गुप्ता, उमाशंकर, वी. टी. राव, राजेश तथा अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में ओबीसी एशोसिएसन के पदाधिकारी श्रीनिवास राव, मारथा तथा सिविल डिफेंस के कोला शंकर राव, मनोज शर्मा, हीरा यादव उपस्थित रहे। जोनल अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह  ने कार्यकर्ताओं को डीआरएम कार्यालय के समक्ष हुए विरोध दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देते हुए विजया सम्मेलन की शुभकामना संदेश दिये तथा आगामी यूनियन के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *