खड़गपुर। तृणमूल द्वारा आयोजित किए गए जुलूस में ना जाने के कारण गांव वालों को 100 दिन के मनरेगा के काम से निकाले जाने का आरोप है शासक दल के लोगों पर। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के बर्खतीपुर इलाके की है। पता चला है कि तृणमूल की ओर से कल घाटाल के मनसुखा इलाके में एक जुलूस का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए सभी मनरेगा के मजदूरों को कहा गया था। लेकिन जो मजदूर जुलूस में शामिल होने नही पहुंचे अगले दिन जब वे काम की साईट पर पहुंचे तो उनसे जुलूस में नही आने का सवाल जवाब किया गया व काम से चले जाने को कहा गया। मजदूरों के मुताबिक तृणमूल के लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया व कहा कि अगर जुलूस में नही आ सकते तो काम में भी आने की जरुरत नहीं हांलाकि टीएमसी ने आरोप से इंकार किया है।
Leave a Reply