नीमपुरा यार्ड के ठेकेदार श्रमिक की तालाब में डूबने से मौत, पूजा के लिए फूल चुनने के दौरान हुआ हादसा, टैक्सी चालक की लाश बरामद जबकि सैप्टिक टैंक में गिरने से कपड़ा दुकानदार की अस्वाभाविक मौत

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में पूजा के लिए फूल लाने गए श्रमिक की तालाब में डूबने से मौत हो गई जबकि काली पूजा की रात ट्रेन से गिरने से कोलकाता के टैक्सी चालक मोहनपुर बस स्टैंड के कपड़ा दुकानदार की मौत सैप्टिक टैंक में गिरने से हो गई तीनों लाशों का अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक सादतपुर पुलिस फांड़ी के धुलियापाता के रहने वाले कालीपद मुर्मु रविवार की सुबह गाल पूजा के लिए घर से साइकिल ले निकले व बाबू तालाब के पास फूल चुनने लग इसी क्रम में संभवतः पैर फिसल जाने से तालाब में डूब जाने से कालीपद की मौत हो गई स्थानीय बच्चे ने कालीपद को डूबते देख घर आकर खबर दी तो लोगों ने कालीपद

को तालाब से निकाल कर चांदमारी अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कालीपद के परिजनों ने बताया कि वह तालाब में नहाने व फूल लाना गया था तभी उक्त हादसा हुआ घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। घटना से पत्नी अर्चना मुदी सदमे में है कालीपद नीमपुरा यार्ड में लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था। अब 15 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय बेटे की भरण पोषण की जिम्मेदारी अर्चना पर है। पता चला है कि कालीपद के माता पिता नहीं है व दो भाई अपने परिवार के साथ अलग से रहते हैं।

इधर कोलकाता के टैक्सी चालक निमाई सेन की लाश जीआरपी ने बेनापुर व मकरामपुर के बीच रेल पटरी  से थोड़ी दूर बरामद की है। निमाई के सिर पर चोट लगी है ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई या किसी अन्य  कारण  से यह पता नहीं चल पाया है। निमाई पिछले चार दशक से कोलकाता में अपना टैक्सी चलाता था व चारु मार्केट में अकेले रहता था निमाई का बेटा अनिमेष का कहना है कि पिताजी किसी को नहीं बता कर घर बेलदा थाना के खाकुड़दा आ रहा था तभी उक्त हादसा हुआ निमाई के पाकेट से माबाईल व हावडा से खड़गपुर के लोकल की टिकट मिली है। हांलाकि परिजन चकित है कि बेलदा जाने के लिए फिलहाल कोई लोकल ट्रेन नहीं है तो आखिर किस ट्रेन में दुर्घटना हुई होगी। इधर जीआरपी निमाई की लाश को परिजन को सौंप दिया  खड़गपुर  जीआरपी थाना प्रभारी राजीब सिंह का कहना है कि  रहस्यमय मौत का मामला दर्ज  कर जांच की रही है परिजन का कहना है कि शनिवार की शाम को उनलोगों को रेल पुलिस से खबर मिली।

इधर दांतन थाना के मनोहरपुर बस स्टैंड के कपड़ा दुकानदार सत्यरंजन दे(48) जो कि बेसदा गांव के रहने वाले है उसकी सैप्टिंक टैंक से गिर जाने से मौत हो गई पता चला है कि सत्यरंजन को काली पूजा की रात आठ बजे शौच आने पर किसी को दुकान में बैठा कर पीछे तालाब की ओर चले गए काफी देर बाद नहीं आए तो लोगों ने जाकर देखा तो तालाब किनारे बन रहे नया घर के सैप्टिंक टैंक का चेंबर जो कि आधा खुला हुआ था

उसमें सत्यरंजन का शव पाया गया अनुमान है कि सत्यरंजन पानी लेने के लिए चेंबर में झुका होगा तो गिर गया होगा उसके सिर हाथ में चोट आई हुई थी। पुलिस को खबर देने पर शव को अंत्परीक्षण के लिए भेज मामले की जांच कर रही है। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत विश्वास का कहना है कि पेशाब करने के लिए गया हुआ था तभी उक्त हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *