खड़गपुर, खड़गपुर शहर के सांतरापाड़ा वार्ड 9 निवासी पवन ने बुधवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक पवन कुमार सोनार नामक 42 वर्षीय व्यक्ति आज सुबह बाजार से सामान ला घर लौटा जिसके बाद अपने कमरे में चला गया व थोड़ी देर बाद उसे शव में लटकते देखा गया। पवन का भाई सूरज ने बताया कि घर के दोतल्ले में घटना घटी जिसके बाद पुलिस को खबर देने पर लाश को बरामद कर
अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया। पता चला है कि चार भाईयों में सबसे छोटे भाई पवन अविवाहित व बेरोजगार था कुछ साल पहले गेटबाजार में भाड़ा में इलेक्ट्रानिक्स दुकान किया था जिसे बाद में बंद करना पड़ा। पवन का बड़ा भाई इलेक्ट्रानिक्स दुकान में काम करता है जबकि दो अन्य रेल में है व बाकी सभी शादीशुदा है। पुलिस लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है जबकि घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के खड़गपुर- मेदिनीपुर राजमार्ग पर मोहनपुर के समीप जीनशहर इलाके में मंगलवार की रात सड़क हादसे में झाड़खंड के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम कमरुद्दीन अंसारी (36) बताया जाता है। मृतक के दोस्त बसारत ने बताया कि झाड़खंड राज्य के देवघर जिला के पालाजोरी थाना इलाके के रघुआडीह गांव के रहने वाला कमरुद्दीन अंसारी खड़गपुर के उततर शिमला गांव में दोस्तो संग रहता था मंगलवार की रात वह जीनशहर, बालीहाटी इलाके में कहीं पैदल जा रहा था तभी बालू लदे डंपर युवक को धकका मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दोस्तों का कहना है कि गांव के सैकड़ों युवक खड़गपुर व आसपास इलाके में वाहन चलाते हैं व मेस में रहते हैं कमरुद्दीन जल्द गांल जाने वाला था इसलिए काम से छुट्टी ले ली थी पर दुखद पवन के जगह गांव अब उसका शव जा रहा है।मृतक की पत्नी सलीमा बाबी व तीन बच्चे हैं जबकि एक भाई नेत्रहीन है। सभी की जिम्मेदारी कमरुद्दीन पर था। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पैदल जा रहे युवक की बालू लदे डंपर से मौत हुई वाहन को जब्त कर मामले की जांच चल रही है। इधर शव का अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए देवघर स्थित उसके गांव ले जाया गया जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा।