खड़गपुर। कालीपूजा की लेकर पूजा कमेटि व प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है इधर दीपावली को लेकर बाजारों में बिक्री में नमी दिखी जबकि धनतेरस में भी फीकी रही खरीदारी । ज्ञात हो कि धनतेरस के अवसर पर गुरुवार व शुक्रवार को लोगों ने स्टील व कांसा के बर्तन के अलावा सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामानों की खरीदारी की। इधर शनिवार को दीपावली के मद्देजनर बाजार सज गए हैं लेकिन दुकनदारों का कहना है कि बीते साल की अपेक्षा बिक्री कम है कोरोना के चलते व लोगों की आर्थिक दशा ठीक नहीं होने का असर भी बाजार पर पड़ा है। खरीदा के मिठाई दुकानदार प्रदीप गुप्ता का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा साठ फीसदी मिठाई की खरीदारी में गिरावट दिख रही है हांलाकि दुकानदारों को उम्मीद है कि शनिवार को बिक्री में तेजी आएगी।
इधर काली पूजा को लेकर खड़गपुर शहर व ग्रामीण थाना में पुलिस की ओऱ से बीते दिनों बैठक बुलाई गई थी जिसमें हाईकोर्ट व राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा करने की अपील की गई जिसमें पंडाल खुला रखने को कहा गया व पंडाल के भीतर ज्यादा भीड़ ना करने की सलाह दी गई इसके अलावा आतिशबाजी ना करने की सलाह दी गई। खड़गपुर शहर थाना में हुई बैठक में एडिनल एसपी काजी शमसुदीन अहमद, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना में हुई बैठक में प्रभारी एसडीपीओ व डीएसपी डीईबी दिबाकर दास उपस्थित थे। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पटाखा बेचने के आरोप में बीते दिनों एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है व उसके पास से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किए गए हैं।
Leave a Reply