May 13, 2025

“प्रोटेक्शन आफ ह्यूमेन राइट्स इज ए मेजर विजन टू प्रोटेक्ट डेमोक्रेसी” विषय में तर्क वितर्क प्रतियोगिता, जीआरपी की ओर से कराया गया आयोजन

0
20201115_094026

खड़गपुर। जीआरपी की ओर से आज खरीदा स्थित जीआरपी मेस में “प्रोटेक्शन आफ ह्यूमेन राइट्स इज ए मेजर विजन टू प्रोटेक्ट डेमोक्रेसी” विषय तर्क वितर्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला जवानों सहित जीआरपी के कुल 17 जवानों ने हिस्सा लिया। विषय के पक्ष में बोलने वाली काकली महतो को प्रथम व लक्ष्मी बास्के को द्वितीय तथा विषय के खिलाफ बोलने वालों में अनन्या घोष प्रथाम व सुनिता मंडल को द्वीतीय पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में शामिल मेदिनीपुर जिला न्यायालय के एपीपी शीर्षेंदु माईति ने तेलंगाना में बलात्कारियों को गोली मारने की घटना की निंदा की।

पश्चिम मेदिनीपुर के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के मेंबर जज श्रीमति ममता अऱोड़ा व बाग्ला वेब पोर्टल द खड़गपुर पोस्ट के संपादक नरेश जाना शामिल थे इस अवसर पर एसआरपी अवेधेश पाठक ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *