May 11, 2025

गैस सिलेंडर विस्फोट कांड में अब तक तीन लोगों की मौत, खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में घटी थी घटना

0
20201113_194555

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के काजीचक गांव में हुए अग्निकांड में तीन लोगों की मौत होने से पुरे गांव में मातम छा गया। ज्ञात हो कि 8 नवंबर को अग्निकांड के तुरंत बाद ही मुमताज बीबी नामक गृहणी की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा।

दरअसल मामला यह है कि मुमताज ने 8 तारीख को अपने घर की रसोई गैस में कुछ खराबी आने पर अटल मंडल नामक गैस मिस्त्री को ठीक करने के लिए बुलाया था। रसोई गैस ठीक करने के दौरान उसने सिलिंडर में लीकेज कि समस्या है या नही यह जांच करने के लिए मुमताज को माचिस जलाने को कहा।

बस तब क्या था मुमताज ने जैसे ही माचिस जलाया धमाके के साथ सिलिंडर में आग लग गई व वहां मौजूद मुमताज बीबी, गैस मिस्त्री अटल मंडल समेत एक अन्य महिला हामिदन बीबी(42) व शेख ईशान नामक सात वर्षीय बच्चा भी आग से बुरी तरह झुलस गया। बाद में घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने सभी को बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां पर मुमताज की पहले ही मौत हो चुकी थी व बाद में इलाज के दौरान हामिदन बीबी व शेख ईशान की भी अस्पताल में मौत हो गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत से पुरे गांव में शोक पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *