हथियार सहित जयहिंदनगर से गिरफ्तार छह बदमाशों को जेल हिरासत, आग्नेयास्त्र जब्त डकैती की योजना का है आरोप

✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। हथियार सहित जयहिंदनगर से गिरफ्तार छह बदमाशों को जेल हिरासत में भेज दिया गया।इन लोगों पर डकैती की योजना बनाने का है आरोप। जानकारी के मुताबिक जयहिंदनगर रेल इलाके के परित्यक्त क्वार्टर में छापा मार पुलिस ने छह लोगों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है गिरफ्तार सभी लोग जयहिंदनगर, वार्ड 15 निवासी है।

गिरफ्तार लोगों ने नाम है जितेन गदम उर्फ जीरु, महेश थापा, साई कुमार राव, ए प्रवीण कुमार, पी नरेश व के विजय कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से एक पिस्तोल, कारतूस, भुजाली, चाकू व तलवार जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार है कि वे लोग मलिंचा रोड इलाके में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 402, 25(1-बी) व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खड़गपुर महकमा अदालत में आरोपियों को पेश किया तो सभी को 27 नवंबर तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान में छापामारी कर छह लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली जबकि 8-9 अन्य लोग वहां से भागने में सफल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *