खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के दो टीएमसी विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं शुक्रवार की रात स्वास्थय विभाग की ओर से आए रिपोर्ट में टीएमसी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व नयाग्राम के विधायक दुलाल मुर्मु व गोपीबल्लभपुर के विधायक तथा पूर्व मंत्री चूड़ामणि महतो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं व दोनों को बेलेघाटा आईडी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि झाड़ग्राम के विधायक व डेपुटी स्पीकर सुकुमार हांसदा की गुरुवार को मौत हो गई थी लगातार विधायकों के संक्रमित होने से टीएमसी की जंगलमहल में चुनावी तैयारी प्रभावित होने की आशंका है। ज्ञात हो कि झाड़ग्राम जिले में कुल 333 एक्टिव कोरोना पाजिटिव रोगी है।
इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में हुए एक मार्मिक सड़क दुर्घटना में हरगोविंद महतो(35) नामक कोरोना योद्धा की मौत हो गई। पता चला है कि हरगोविंद सालबनी कोविड अस्पताल में ठेकेदार स्वास्थ्य कर्मचारी था व कल रात नाइट ड्यूटी कर सुबह बाइक में सवार होकर वह वापस अपने घर शालबनी के सोलाडिहा जा रहा था तभी रास्ते में एक दस चक्का टैंकर बैक करते समय पीछे से उसके मोटरसाइकिल को दक्का दे दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर इस तरह हुए कोरोना योद्धा की मौत से पूरा अस्पताल प्रशासन दुखी है।