खड़गपुर। फिर से दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया जा रहा है। उड़ीसा के तट पर बन रहे चक्रवात के कारण हवा में भाप की मात्रा होने से व निम्न दबाव से भारी बारिश हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ में भी बारिश होगी। अगले दो दिन दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। इस बीच बुधवार सुबह से ही दक्षिण बंगाल में बादल छाए हुए हैं व कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई है। दुर्गापूजा के पूर्व बारिश हुई तो मूर्तिकारों की परेशानी बढ़ सकती है।
Leave a Reply