April 13, 2025

कोविड-19 में बेहतर कार्य करने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस को स्काच गोल्ड अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विभागों ने लिया था हिस्सा, एसपी ने मुख्यमंत्री ममता को दिया श्रेय

0
20201030_012412

खड़गपुर। कोविड-19 में बेहतर कार्य करने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस को स्काच फाउंडेशन की ओर से गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। ज्ञात हो कि कोविड में काम करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के विभागों ने लिया था हिस्सा जिसमें जज व आनलाइन  पब्लिक वोटिंग के आधार पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले को गोल्ड अवार्ड मिला है।ज्ञात हो कि विभिन्न राज्यों से आए अप्रवासी श्रमिकों को व्यवस्थित तरीके से काम करने के कारण जिला ने बाजी मारी आनुमानिक 75 हजार

श्रमिक विभिन्न राज्यों से आए थे उड़ीसा सीमांत दांतन व अन्य जगहों से जिले में प्रवेश कराने उसके ट्रांसपोर्टेशन, खाने खाने व पुनर्वास मुद्दे को लेकर जो काम किए गए उसका लाभ जिला पुलिस को मिला घाटाल महकमा में भी बड़ी संख्या में स्वर्ण कारीगरों ने भी मुंबई गुजरात सहित विभिन्न जगहों से लाकडाउन के कारण काम छोड़ वापस आ गए हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले एसपी दीनेश कुमार ने अवार्ड का श्रेय ममता बनर्जी को देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सलाह पर जो काम किए गए उसका प्रतिफल मिला इससे वे लोग और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित हुए हैं। उन्होने कहा कि अवार्ड घोषित होने के बाद लोगों से जिस तरह से प्रतिक्रियाएं मिल रही है उससे वे अभिभूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *