मेदिनीपुर आयुष कोरोना अस्पताल में 20 एचडीयु युनिट वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड की व्यवस्था होगी, मेदिनीपुर आयुष कोरोना अस्पताल के सुपर नंदन बनर्जी व असिस्टेंट सुपर नरेंद्र नाथ दे के तबादले के विरोध में प्रदर्शन

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना की चिकित्सा व्यवस्था को और भी उन्नत बनाने के लिए प्रशासन की ओर से मेदिनीपुर आयुष कोरोना अस्पताल में 20 एचडीयु युनिट यानी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड का व्यवस्था किया जाएग जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दे दी गई है। ज्ञात हो को इससे पहले भी यह एचडीयु युनिट वाली सुविधा सालबनी कोविड अस्पताल में दी गई है जिसके बाद वहां चिकित्सा व्यवस्था में काफी सुधार आया है पहले जहां एक दिन में अस्पताल में औसतन 4-5 लोग बीमारी से मरते थे वहीं एचडीयु युनिट के आ जाने के बाद औसतन केवल एक की मृत्यु हो रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था को और भी दुरुस्त किया  जा रहा है ताकि कोरोना के वजह से इलाज के अभाव में किसी कि जान ना जा सके।

इधर मेदिनीपुर आयुष कोरोना अस्पताल के सुपर नंदन बनर्जी व असिस्टेंट सुपर नरेंद्र नाथ दे के जिला प्रशासन की ओर से तबादले के आदेश के बाद अस्पताल के अन्य चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आदेश के विरोध में आज प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि नंदन बनर्जी व नरेंद्र नाथ  की निगरानी में आयुष अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था का काम सुचारु रुप से चलता है अगर उन लोगों का तबादला किया जाता है तो इसका सीधा असर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ेगा इसलिए प्रदर्शन कर दोनों के तबादले के आदेश को वापस लेने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *