May 14, 2025

पूजा की खरीददारी कर लौटते वक्त पिकअप वैन की टककर से मोटरसाईकिल में सवार प्रेमी-प्रेमिका की मौत, पूजा का माहौला गम में तब्दील

0
20201023_005826

खड़गपुर। पूजा की खरीददारी कर लौटते वक्त पिकअप वैन की टककर से मोटरसाईकिल में सवार युवक व युवती की मौ हो गई जिससे पूजा का माहौला गम में तब्दील हो गया। मिला जानकारी के अनुसार षष्टी के दिन बिनपुर के दहीजुड़ी के रहने वाले झाड़ग्राम से पूजा की खरीददारी कर मोटरसाईकिल से युवक शुभ कर(26) अपने प्रेमिका आंधारिया गांव की रहने वाली मउ मंडल(22) के साथ लौट रहा था तभी बेतकुंदरी के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअपवैन से मोटरसाईकिल के टकरा जाने से स्टेट हाइवे संख्या 5 में युवक की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि प्रेमिका को झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पातल में दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

घटना झाड़ग्राम थाना के बेतकुंदरी के पास घटने के कारण झाड़ग्राम पुलिस वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है घटना से इलाके में शोक व्याप्ते हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *