Home religious खड़गपुर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया लक्ष्मी पूजा , सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

खड़गपुर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया लक्ष्मी पूजा , सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

0
खड़गपुर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया लक्ष्मी पूजा , सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

खड़गपुर। लक्ष्मी पूजा के दिन आज पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के आसनागुली नामक गांव में हुए सड़क दुर्घटना में प्राणकृष्ण महतो(56) नामक अधेड़ की मौत हो गई। पता चला है कि आज सुबह प्राणकृष्ण साइकिल पर सवार होकर पूजा की खरीददारी करने बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में सालबनी के बड़ापुल के समीप महेशपुर जा रही एक तेज रफ्तार यात्रीबस ने अनियंत्रित होकर प्राणकृष्ण को पीछे से टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी फिर भी लोगों ने उसे बरामद कर सालबनी ग्रामीण अस्पताल ले गए वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व बस को अपने कब्जे में ले लिया। पता चला है कि दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक खलासी व कंडक्टर समेत फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।इधर खड़गपुर सहित  पूरे जिले में लक्ष्मी पूजा पारंपरिक तरीके से नमनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here