गोलबाजार के युवक की बेनापुर में सड़क हादसे में मौत, विशाखापत्तनम से लौट रहा था युवक

खड़गपुर, गोलबाजार का रहने वाला युवक टी गणेश राव (30 ) की मौत गुरुवार की सुबह बेनापुर के समीप राज्य सड़क पर घटित हुई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्त के साथ किसी को ड्राप करने विशाखापत्तनम गया हुआ था जहां से वापस सड़क मार्ग से लौट रहा था गाड़ी ड्राइवर चला रहा था बेनापुर इलाके में सुबह के समय युवक पेशाब करने के लिए उतरा तो कोई अज्ञात वाहन गणेश को धक्का मार चला गया जिसके बाद गणेश की घटना स्थल में ही मौत हो गई पता चला है कि गोलबाजार कांग्रेस कार्यालय के पास अपने भाई व भाभी के साथ गणेश रहता था पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को अंतिम संस्कार के लि सौंप दिया वार्ड नंबर 21 के पूर्व वार्ड पार्षद जगदंबा गुप्ता ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वे शोक संतप्त परिवार के साथ है। पता चला है कि गणेश बोगदा में हमाल का काम करता था।
इधर एक अन्य घटना में सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत हो गई। पता चला है कि साप्ताहिक हाट बाजार से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो भाइयों की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक दोनों भाईयों के नाम पांडु सोरेन (58) व मंगल सोरेन (48) बताया जाता है। जानकारी मिली कि दांतान थाना इलाके के गोरतपुर गाँव में रहने वाले पांडु सोरेन और मंगल सोरेन बुधवार के दिन दोनों भाई सोनाकन्या हाट गये थे।वहा से खरीददारी करने के बाद शाम के समय दोनों एक ऑटो रिक्शा से आंगुआ बस स्टैंड तक आये।वहाँ से दोनों पैदल चलकर अपने घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी पीछे से किसी बड़े वाहन ने उन दोनों को कुचल दिया।इस घटना में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद वाहन फरार बताया जाता है।पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शवो को उनके परिजनों को सौंप दिया है दांतन थाना प्रभारी सुब्रत मजूमदार का कहना है कि चश्मदीदो के अनुसार पिकअप वैन या कोई अन्य छोटी वाहन धक्का दे फरार हो गया पुलिस मामले की जंच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *