May 14, 2025

नवजात के विकसित दांत देख परिजन अचंभित, आपरेशन कर दांत बाहर निकाला गया

0
20201029_131311

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल शहर के जीएसपी अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात बच्चे में एक विकसित दांत देखकर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी व शिशु के परिजन अचंभित हो उठे। मामला यह है कि पियाली पात्रो नामक एक गर्भवती महिला प्रसूति के लिए घाटाल के अस्पताल में भर्ती हुई जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। देखा गया कि जन्म लेने वाले बच्चे में एक विकसित दांत था व जब बच्चा रो रहा था तब वह दांत साफ दिखाई दे रहा था जिसे देख सब लोग अचंभित रह गए। बाद में चाइल्ड स्पेशलिस्ट व डेंटल स्पेशलिस्ट की सलाह से आपरेशन कर बच्चे का दांत बाहर निकाल दिया गया। डाक्टरों का कहना है कि बच्चा पुरी तरह स्वस्थ है घबराने की कोई बात नही है इससे पहले भी जन्म के दौरान कई बच्चों में यह देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *