May 13, 2025

अब डेबरा थाना प्रभारी विश्वरंजन भी संक्रमित पाए गए, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर हुआ यज्ञ

0
20201022_215347

खड़गपुर। अब डेबरा  थाना प्रभारी विश्वरंजन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार को कराए गए एंटीजेन टेस्ट में डेबरा के थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी कोविड संक्रमित पाए गए हैं विश्वरंजन के स्वास्थय में गड़बड़ी पाए जाने पर एंटीजेन टेस्ट पाया गया जिसके बाद वे होम आइसोलेसन में चले गए हैं इधर बीते दिनों खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के स्वास्थय में सुधार हो रहा है। मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर बाबू लाईन दुर्गोत्सव की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमित के साथ पाए जाने के बाद राजा मुखर्जी संक्रमित हो गए थे।

ज्ञात हो कि बीते दिनों दिलीप घोष भी संक्रमित पाए गए हांलाकि इलाज के बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है इधर सीपीएम के पश्चिम मेदिनीपुर जिला सचिव तरुण राय पत्नी सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इधर षष्टी के दिन आए रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 125 लोग संक्रमित हुए हैं।

जिसमें से खड़गपुर महकमा इलाके के कुल 21 लोग हैं जिसमें आईआईटी के एक ही परिवार को पिता पुत्र व वृद्धा सहित कुल तीन लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि रेल से जुड़े लोगों के अलावा ईंदा बामुनपाड़ा, बड़ा आयमा, सुभाषपल्ली, खरीदा, रबिंद्रपल्ली व मलिंचा से भी लोग संक्रमित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *