कोविड योद्धा खड़गपुर के एसडीपीओ कोरोना पाजिटिव, कोलकाता के आरएन टैगोर में भर्ती, डीवीसी में वृद्धा की कोरोना से मौत, चांदमारी में एंटीजेन से तीन लोग हुए पाजिटिव

खड़गपुर। कोविड योद्धा  खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं उन्हें कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना से वृद्धा की हुई मौत, चांदमारी में शुक्रवार को एंटीजेन से एसडीपीओ सहित कुल तीन लोग हुए पाजिटिव। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर के एसडीपओ सुकमल कांति दास कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। oएसडीपीओ को बुखार व सिर दर्द की शिकायत थी जिसके बाद वे चांदमारी आकर शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट कराने पर पाजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें कोलकाता के आर एन टैगोर में इलाज के लिए ले जाया गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है। ज्ञात हो कि एसडीपीओ काफी सक्रिय रहे हैं एसडीपीओ गुरुवार की रात ईदगाह मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे उक्त कार्यक्रम में एसडीओ वैभव चौधरी, एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एडमिन्स्ट्रेटिव बोर्ड सदस्य तैमूर भी उपस्थित थे। इससे पहले दुर्गापूजा क दौरान भी काफी सक्रिय रहे रावण दहन कार्यक्रम में भी भीड़ नियंत्रित करते हुए देखे गए थे। एसडीपीओ के पाजिटिव पाए जाने से खड़गपुर पुलिस महकमा को झटका लगा है ज्ञात हो कि बीते दिनों ही खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी कोरोना को मात दे ड्यूटी में शामिल हुए हैं। इससे पहले शेख हनीफ के पाजिटिव पाए जाने के समय भी प्रशासकीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने कोविड टेस्ट कराए थे व कुछ दिनों के लिए होम आईसोलेसन में चले गए थे। इधर एसडीपीओ के पाजिटिव पाए जाने से उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे लोग। खड़गपुर महकमा अस्पातल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि आज लगभग 20 लोगों का एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें एसडीपीओ सहित कुल तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। डीवीसी के समीप रहने वाली एक 75 वर्षीय वृद्धा की तबियत खराब होने पर उसे चांदमारी अस्पातल लाया गया जांच में वह भी पाजिटिव पाई गई हांलाकि कुछ समय बाद उसकी मौत भी हो गई। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों में खड़गपुर सहित आसपास के इलाके में पाजिटिव रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *