खड़गपुर रेल मंडल के स्टेशनों में चला कोविड जागरुकता शिविर, अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली कोविड से लड़ने की शपथ

खड़गपुर। रेल मंत्रालय के निर्देश पर खड़गपुर रेल मंडल  के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में गुरुवार को कोविड जागरूकता अभियान चलाया गया। खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर, गोकुलपुर, उलबेड़िया सहित विभिन्न स्टेशनों में पोस्टर व बैनर लगाए गए तथा अमितात्र बच्चन की आवाज में कोविड जागरुकता को लेकर किए गए रिकार्ड को बजाया गया। ज्ञात हो कि अमिताभ की आवाज में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में एक मिन्ट का रिकार्डिंग किया गया है जिसमें दो गज की दूरी व मास्क पहनने तथा हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है इस अवसर पर डीआरएम मनोरंजन प्रधान, एडीआरएम सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने कोविड से मुकाबला के लिए शपथ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *