May 15, 2025

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर में की प्रशासनिक बैठक

0
FB_IMG_1601996685482

खड़गपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज खड़गपुर के विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित प्रशासनिक बैठक में शामिल हुई व जिले के अधिकारियों से पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा के लिए कमेटियों को 50 हजार रुपए अनुदान देने की बात कही थी उस पर स्थानीय पुलिस को यह आदेश दिया किया पुलिस पिछला रिकार्ड निकालकर देखें कि पिछले 10 सालों से लगातार जो कमेटी पूजा का आयोजन करते आ रही है उस कमेटी को पूजा करने की अनुमति जरुर मिलनी चाहिए तथा अनुदान भी जरुर मिलना चाहिए। इसके अलावा कोरोना काल की बात करते हुए कहा कि अभी कोरोना को हल्के में लेने के बजाय और उससे सचेत रहने की जरुरत है। जब तक इसकी वैक्सीन नही आ जाती तब तक लोगों को सचेत रहने की जरुरत है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो लोग हांथियों के हमले में मारे गए है उसके परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्राचीन कर्णगढ़ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सरकार 1 करोड़ रुपए मुहैया कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *