भाजपा के जिलाध्यक्ष समित दास पर हमले के खिलाफ भाजपा ने खड़गपुर में जताया विरोध, टीएमसी ने मामले को भाजपा का अंदरुनी मामला बताया

iखड़गपुर। भाजपा के पश्चिम मिदनापुर जिलाध्यक्ष समति कुमार दास पर दांतन में हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार की रात अरोरा गेट के पास भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल द्वारा पथावरोध किया गया व टायर जला प्रतिवाद किया गया। इधर टीएमसी ने मामले को भाजपा का अंदरुनी मामला बताया है। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन में दलीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने पहुंचे भाजपा के जिला सभापति समित दास पर उत्तम दास नामक व्यक्ति ने हमला कर दिया। हमले में जिला सभापति बुरी तरह घायल हो गए उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर पर चार टाकें लगाए गए है। पता चला है कि हमलावर शख्स उत्तम दास भाजपा से पहले जुड़े थे। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे तृणमूल का ही हाथ है तृणमूल ने ही उत्तम को भड़का कर भाजपा जिला सभापति पर हमला करवाया। उतत्म को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

पथवरोध में उपस्थित थे भाजपा मध्य मंडल अध्यक्ष श्री राव , उज्ज्वला साहा’ अब्दुल मोइन, ओमप्रकाश सिंह असित सरकार, बाला राजु, बी लीला, लिप्पु बेहरा, सुरेश कुमार व अन्य ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *