May 16, 2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की 12 सदस्यीय जिला कमेटि घोषित, शेख अंसार बने जिलाध्यक्ष, नीरज जैन सहित चार लोग उपाध्यक्ष, टीएमसी से आए बिलकिस को भी बनाया गया जिला उपाध्यक्ष

0
20201029_020115

खड़गपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की 12 सदस्यीय जिला कमेटि की घोषणा आज भाजपा के मेदिनीपुर जिला पार्टी कार्यालय में की गई। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महासचिव शंकर गुच्धाईत व तपन भुईंया ने कहा कि नए कमेटि की घोषणा हो जाने के बाद मोर्चा की गतिविधि बढ़ेगी। कुल 12 सदस्यीय कमेटि में शेख अंसार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि नीरज जैन सहित चार लोग उपाध्यक्ष बने है जिसमें टीएमसी से आए बिलकिस को भी बनाया गया जिला उपाध्यक्ष का पद दिया गया है जबकि नीरज जैन को खड़गपुर शहराध्यक्ष से प्रोन्नति दिया गया है।

नीरज ने कहा कि जल्द ही खड़गपुर शहर कमेटि की घोषणा भी की जाएगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष शमित दास ने बताया कि भाजपा के सभी सहयोगी संगठनों के नए कमेटी की घोषणा की जा रही है ज्ञात हो कि अल्पसंख्यक मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष हाफिज ने टीएमसी का दामन थाम लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *