खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास के इलाकों के सड़कों मे गई तीन जानें, चौथी फंदे में व पांचवी नदी में उतराती मिली। खड़गपुर महकमा अंतर्गत अलग अलग थाना इलाकों में एक महिला औरदो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तकरीबन 35 वर्ष की महिलाबु खड़गपुर लोकल थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 के भाटाचौक में सड़क पर उक्त महिला का शव स्थानीय लोगों ने क्षत विक्षत हालत में देखा । पुलिस का अनुमान है कि रात के समय किसी वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।होगी। इधर खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के बेनापुर के समीप नारायणगढ़ थाना इलाके के गोपिनाथपुर गांव में रहने वाला गौतम घोराई (20) रामपुरा गांव में अपने मामा के घर आया हुआ था।बताया जाता है कि शाम के समय वह रामपुरा से बेनापुर बाजार कुछ खरीददारी करने के लिए जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि सड़कदुर्घटना में केशयाड़ी थाना इलाके मे रहने वाले एक युवक की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार केशयाड़ी थाना इलाके के मरापदा गांव मे रहने वाला सुबोल मंडी (28) कुलबनी गांव में फुटबॉल मैच खेलने के लिए गया हुआ था मैच समाप्त होने के बाद वह अपने मोटरसाइकिल से अपने एक मित्र के साथ वापस घर की ओर लौट रहा था।वहाँ सड़क पर सामने एक साइकल सवार को देखकर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया।इस हादसे में उसे गंभीर चोटें लगी।स्थानीय लोगों के काफी कोशिशों के बावजूद किसी तरह की साधन उपलब्ध न होने के कारण उसे अस्पतालपहुंचाने में देर लगी।अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर बेलदा थाना इलाके के फुलगेड़िया गांव में रहने वाली एक महिला का फंदे से लटकता शव उसके घर में पाया गया।मृतका का नाम ममता जाना (34) बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ममता जाना का अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हुई थी।बताया जाता है कि शाम केपाँच बजे के समय घर पर कोई नहीं था, तब उसने अपने कमरे में जाकर फाँसी लगा ली।कुछ देर बाद घर के लोगो ने उसे फंदे से लटकता देखा तो उसे फंदे से उतारकर बेलदा ग्रामीण अस्पताल लेकर गए। इधर कंसावती नदी से एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला की शव बरामद की गई है। शव बैग में भरा हुआ था गुड़गुड़ीपाल थाना की पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Leave a Reply