सालबनी कोविड अस्पताल के अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल के गेट के समक्ष अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया, दुर्गापूजा को देखते हुए बोनस व वेतन की मांग

खड़गपुर।  दुर्गापूजा को देखते हुए बोनस व वेतन की मांग को लेकर सालबनी कोविड अस्पताल में कोरोना के इलाज से जुड़े कुल 99 अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों ने रविवार को अस्पताल के गेट के समक्ष उपस्थित होकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया जिनमें वार्ड बाय, टेक्निशीयन व अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल थे। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि कई बार अस्पताल के सुपर से शिकायत करने के बाद भी उनकी मांगो पर कोई ध्यान नही दिया गया जिसके कारण अंत में विवश होकर उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को धमकी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नही सुनी गई तो आने वाले समय में वे बड़े आंदोलन कर सकते है। आंदोलनकारियों का कहना है कि वे लोग जान जोखिम में डालकर यहां काम कर रहे हैं।इस मामले में सालबनी कोविड अस्पताल के सुपर नबकुमार दास का कहना है कि उनकी प्रशासन से बात हो रही है उम्मीद है जल्द ही इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा।