सालबनी कोरोना अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू , 20 बेड का एचडीयु यूनिट

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी लेवल फोर कोविड अस्पताल में कोरोना रोगी का किया गया प्रथम डायलिसिस सफल रहा इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई। सालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सुपर डा. नबकुमार दास ने बताया कि अस्पताल में आज से ही डायलिसिस की सेवा शुरू की गई थी जिसमे प्रथम कोरोना संक्रमित व्यक्ति का डायलिसिस बिना किसी जटिलता के आसानी से पूरा हो गया। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से सालबनी अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगता था जिसके कारण एम.आर. बांगुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा. शिशिर नश्कर के नेतृत्व में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने अस्पताल का दौरा किया व अस्पताल में लगने वाले जरूरी उपकरणों की सूची तैयार की। बाद में आज अस्पताल में डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ 20 बेडों की एक आधुनिक एचडीयु यूनिट बनाया गया जहां इलाज के अत्याधुनिक उपकरणों को लगाया गया है जिनमें मानिटर, इन्फ्यूजन पंप, सीनीर्ज पंप व और भी कई अन्य उपकरण लगाए गए है। पता चला है कि आने वाले दिनों में 20 ऐसे ही और बेडों को बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link