खड़गपुर। गुरुवार शाम पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के बरदा इलाके में भाजपा व तृणमूल के बीच हुए झड़प में घाटाल थाना के ओसी देवांशु भौमिक बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें घाटाल महकमा अस्पताल में उपचार कराया गया। पता चला है कि घाटाल के बरदा इलाके में किसी बात को लेकर तृणमूल व भाजपा के बीच झड़प चल रही थी। घटना की खबर मिलने पर घाटाल थाना के ओसी अपनी पुलिस टीम लेकर इलाके में पहुंचे व झगड़े को रोकने की कोशिश की लेकिन किसी ने पीछे से उनके सिर पर ईंट से वार कर दिया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए उन्हें तुरंत घाटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया। इधर बाद में पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में टीएमसी विधायक शंकर दोलुई ने भाजपा को घटना के लिए जिम्मेदार माना है। भाजपा का कहना है कि पुलिस अधिकारी पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया व बेवजह उनके कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है।
Leave a Reply