पिंगला थाना के बड़े बाबू कोरोना संक्रमित खड़गपुर शहर में लगभग तीस लोग संक्रमित पाए गए

✍रघुनाथ /मनोज 

खड़गपुर। पिंगला थाना के बड़े बाबू  शंख चटर्जी कोरोना संक्रमित हो गए है।  सोमवार को हुए एंटीजन परीक्षा में वे संक्रमित पाए गए हालांकि फिलहाल वे अलाक्षणिक है व आइसोलेशन में हैं ज्ञात हि कि इससे पहले पिंगला थाना के सात पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे इधर  रविवार को आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच कि रिपोर्ट मिलाकर खड़गपुर शहर व आस पास के इलाकों से कुल 30 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें खड़गपुर शहर से ही केवल 23 लोग पाजिटिव है। यहां पर लगभग शहर के हर कोने से संक्रमण की खबर आई है। ज्ञात हो कि इमरजेंसी पुलिस लाइन के और एक जवान रविवार को संक्रमित पाया गया। इससे पहले वही कैंप के 10 जवान संक्रमित पाए जा चुके थे। इधर तालबगीचा इलाके से चार लोग संक्रमण हुए है जिनमें एक आईआईटी अवसरप्राप्त रेलकर्मी कि पत्नी है। पता चला है कि दो दिन पहले ही उसका पति संक्रमित पाया गया था। स्वाभाविक है कि उसमें संक्रमण उसी से आया होगा। इसके अलावा शहर के मलिंचा, नीमपुरा, इंदा, देबलपुर, भगवानपुर इलाकों से भी संक्रमण की खबर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *