चाय विक्रेता शमशेर अली को एक करोड़ रुपए की लाटरी लगी, ढोल नगाड़े बजवाकर खुशी जाहिर

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा इलाके के गोपीगंज में एक चाय की दुकान चलाने वाले शमशेर अली नामक व्यक्ति को एक करोड़ रुपए की लाटरी लगी जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा। लाटरी लगने की खुशी में उसने अपने दुकान के समक्ष ढोल नगाड़े बजवाकर खुशी जाहिर की। ज्ञात हो कि शमशेर अली गोपीगंज इलाके में ही चाय की दुकान चलाने के साथ-साथ लाटरी टिकट भी बेचता था।

पता चला है कि उसके पास 21 सितंबर की नागालैंड स्टेट लाटरी की कुछ टिकटें बच गई थी जो बिक्री नही हुई। बाद में लाटरी का नतीजा घोषित होने पर शमशेर ने देखा कि उसके पास जो टिकटें बची हुई थी उनमें से एक टिकट में एक करोड़ ईनाम फंसा और रातों रात शमशेर कि किस्मत बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *