खड़गपुर में बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा संक्रमित, पुलिस, स्वास्थ्य व रेल कर्मी भी शामिल

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में एक बार फिर कोरोना अपना पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को शहर में 25 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। पता चला है कि संक्रमितों में ज्यादातर पुलिस के जवान और रेलकर्मी ही शामिल है। एक ओर जहां पुलिस ई एफ लाईन्स के 8 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल में बने सेफ होम में भेज दिया गया। इधर दूसरी ओर मालगाड़ी के गार्ड, इंजीनियर समेत एक दर्जन से ज्यादा रेलकर्मी पाजिटिव पाए गए। इसके अलावा शहर के हर कोने से लोग संक्रमित पाए गए है। इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दो और फ्रंटलाईन कोरोना योद्धा कोविड से संक्रमित हो गए थे।   ज्ञात हो कि एक ही दिन जिले के दो ब्लाक के स्वास्थ्य अधिकारी उत्पल राय और मनजित विश्वास कोरोना की चपेट में आ गए। रैपिड एंटिजन टेस्ट में दोनों संक्रमित पाए गए तब से ही उन्हें होम आइसोलेसन में रखा गया है। ज्ञात हो कि डाक्टर राय पिंगला ब्लाक के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी है जबकि डाक्टर विश्वास घाटाल महकमा इलाके के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के रुप में कार्यरत है। घाटाल महकमा अस्पताल के सुपर डा. मनोजित विश्वास व उसके माता-पिता  संक्रमित हुए है। स्थानीय बुद्धिजिवीयों का कहना है इस तरह का दृढ़ संकल्प किसी प्रशासक को देखना बड़ा ही सुखद है। वीर सिंह अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर आसीन है डा़ विश्वास। सुपर के पद पर रहते हुए उन्होनें पुरे लगन से कोरोना रोगियों की सेवा की और खुद भी संक्रमित होने की चिंता नही की। उनकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है। और माँ पिता का इलाज यही अस्पताल में किया जा रहा है, वीरसिंह अस्पताल के सहायक दल भी उनकी रोगियों के प्रति सेवा भाव देख कर अचम्भीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *