आईआईटी मुख्य गेट के समक्ष दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन , शाम में भी कैंपस के भीतर दुकान खोलने देने की मांग

खड़गपुर। आईआईटी प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगा आईआईटी कैंपस के अंदर दुकान चलाने वाले दुकानदार व अवसरप्राप्त कर्मचारियों ने आज सुबह आईआईटी के मुख्य गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जो कि 7 से 9 करीब दो घंटे तक चला। दुकानदारों का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार की अनलाक के नियम को ना मानकर आईआईटी प्रशासन खुद ही कैंपस के अंदर लाकडाउन चला रही है जिसके तहत कैंपस के अंदर स्थित दुकानों को 2 बजे ही बंद करने को कहा गया है। ऐसे में केवल एक वक्त दुकान खोलकर वे दुकानदारी नही कर पाएंगे साथ ही दुकान का किराया भी नही दे सकेंगे इसके अलावा आईआईटी प्रशासन पर यह भी आरोप है कि कैंपस के चार गेट होने के बावजूद प्रशासन की ओर से केवल एक ही गेट को खोला गया है बाकी के तीनों गेट बंद पड़े है। कर्मचारियों का कहना  है कि अगर प्रेमबाजार इलाके में रहने वाले किसी कर्मचारी को कुछ काम से अगर कैंपस के अंदर दाखिल होना हो तो उन्हें कई किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके आना पड़ रहा है जिससे उन्हें जो परेशानी हो रही है वही जानते है।

इन सब वजहों से आज गेट के समक्ष प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने बाकी तीनों गेटों को भी खोलने की मांग की। साथ ही केवल 2 बजे तक दुकान खोलने के आदेश के कारण दुकान का किराया भी आधा लेने की बात कही। इसके अलावा जो दुकानें बंद है उनका किराया माफ करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो आगामी दिनों में आंदोलन और भी बड़ा होगा।  इधर शाम में भी कई दुकानदार  कैंपस के भीतर घुसना चाह रहे थे तो सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया एटक नेता अयूब अली का कहना है कि आईआईटी के सुरक्षा अधिकारियों ने मामले के समाधान के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी है कैंपस के भीतर लगभग 270 दुकानदार हैं आईएनटीटीयूसी नेता जौहर पाल का कहना है कि दुकानदारों ने उन लोगों से मदद मांगी थी इसलिए वे लोग दुकानदार के साथ है। आईआईटी प्रबंधन से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *