Home crime हथियार सहित गिरफ्तार लक्ष्मण राव को पांच दिनों की पुलिस हिरासत, हत्या की योजना में लिप्त होने का आरोप, तीन अन्य फरार, शूटर सद्दाम से लक्ष्मण ने खरीदा था हथियार

हथियार सहित गिरफ्तार लक्ष्मण राव को पांच दिनों की पुलिस हिरासत, हत्या की योजना में लिप्त होने का आरोप, तीन अन्य फरार, शूटर सद्दाम से लक्ष्मण ने खरीदा था हथियार

0
हथियार सहित गिरफ्तार लक्ष्मण राव को पांच दिनों की पुलिस हिरासत, हत्या की योजना में लिप्त होने का आरोप, तीन अन्य फरार, शूटर सद्दाम से लक्ष्मण ने खरीदा था हथियार

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। हथियार सहित गिरफ्तार लक्ष्मण राव को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया साथियों के साथ हत्या की योजना बना रहे लक्ष्मण को पुलिस ने दबोचा था जबकि तीन अन्य फरार हो गया पुलिस लक्ष्मण के पास से आग्नेयास्त्र व मोबाइल जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर शहर थाना की पुलिस रविवार की रात को हिजली स्टेशन रोड में पानी टंकी के पास से लक्ष्मण अपने तीन अन्य साथियों के साथ था तभी पुलिस रेड की तो लक्ष्मण पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि तीन अऩ्य फरार है। पुलिस का कहना है कि गोल्डन चौक के रहने वाले लक्ष्मण के पास से एक बंदूक व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि लक्ष्मण का कहना है कि जमशेदपुर आदित्यपुर के रहने वाले शूटर सद्दाम के पास से उसने एक महीने पहले बंदूक दस हजार में खरीदी थी ज्ञात हो कि सद्दाम बीते दिनों मथुराकाठी व मलिंचा से फिरौती मामले में गिरफ्तार आठ लोगों के समय पुलिस के चंगुल से बच निकला था। पुलिस देख रही है कि फिरौती मामले से लक्ष्मण का लिंक कहां तक है। पता चला है कि इससे पहले निजी बैंक से लाखों की हुई डकैती मामले में भी लक्ष्मण का नाम आया था। पुलिस लक्ष्मण के पास से एक मोबाईल भी जब्त किया है लक्ष्मण को सोमवार को खड़गपुर अदालत में पेश किए जाने पर पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज गिया गया। पुलिस आर्म्स एक्ट 25 (1-बी)(ए), 27 धारा के तहत मामला दर्ज किया है व लक्ष्मण से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि बीते दिनों फिरौती मामले में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार किया था व बी रामबाबू, जे शंकर राव सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया था। इधर लक्ष्मण राव के शहर के एक नेता पर हमला किए जाने की चर्चा है हांलाकि पुलिस नेता पर हमले की योजना से इंकार कर रही है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here