Home crime सियार के आतंक से परेशान गांव वालों ने क्षुब्ध होकर सियार को मार डाला, वन विभाग सियार के शव का अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच में जुटी

सियार के आतंक से परेशान गांव वालों ने क्षुब्ध होकर सियार को मार डाला, वन विभाग सियार के शव का अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच में जुटी

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता थाना इलाके के ललितागंज नामक गांव में जंगली सियार के आतंक से परेशान गांव वालों ने अंत में क्षुब्ध होकर आज सियार को जान से मार डाला। पता चला है कि पिछले कुछ महिनों से जंगली सियार ने ललितागंज व आसपास के इलाकों में लोगों के बीच आतंक का माहौल बना रखा था गांव के कई लोगों पर हमला कर सियार ने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिससे गांव वालों के बीच भय कायम हो गया था। अंत में गांव वालों ने आज गुस्से में आकर सियार को उस समय मार दिया जब उसने जानवर पर आक्रमण किया वन विभाग ने सियार की लाश को जब्त कर  अंत्यपरीक्षण करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here