Home Politics शैलेंद्र सिंह की भाजपा में पारी खत्म, टीएमसी के लिए करेंगे बैटिंग, बीजेएमटीयूसी ने जिलाध्याक्ष पद से दो दिन पहले किया था निष्कासित, शैलेंद्र भाजपा में ही रहेंगेः शैलेष, पार्टी ने साथ नहीं दिया इसलिए छोड़ा, बुधवार को 21 समर्थकों के साथ कोलकाता में टीएमसी का थामेंगे दामन, 26 को 1000 लोगों को तोड़ लाने का दावा

शैलेंद्र सिंह की भाजपा में पारी खत्म, टीएमसी के लिए करेंगे बैटिंग, बीजेएमटीयूसी ने जिलाध्याक्ष पद से दो दिन पहले किया था निष्कासित, शैलेंद्र भाजपा में ही रहेंगेः शैलेष, पार्टी ने साथ नहीं दिया इसलिए छोड़ा, बुधवार को 21 समर्थकों के साथ कोलकाता में टीएमसी का थामेंगे दामन, 26 को 1000 लोगों को तोड़ लाने का दावा

0

                           ✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। शैलेंद्र सिंह की भाजपा में पारी खत्म अब शेष हुई। टीएमसी के लिए बैटिंग करते हुए अब दिखेंगे शैलेंद्र, बीजेएमटीयूसी ने जिलाध्याक्ष पद से दो दिन पहले ही पत्रकार वार्ता कर निष्कासित किया था। भाजपा नेता शैलेष शुक्ला का दावा शैलेंद्र भाजपा में ही रहेंगे जबकि शैलेंद्र का कहना है कि पार्टी ने साथ नहीं दिया इसलिए छोड़ दिया। बुधवार को 21 समर्थकों के साथ कोलकाता में टीएमसी का दामन थामेंगे जबकि 26 को 1000 लोगों को तोड़ लाने का दावा कर रहे हैं शैंलेंद्र। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बीजेएमटीयुसी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को दो दिन पहले ही बीजेएमटीयुसी के प्रदेश उपाध्याय शंकर दास ने मेदिनीपुर में प्रेस मीट कर उसके पार्टी के निष्कासन की जानकारी दी थी शंकर का कहना था

कि बीजेएमटीयुसी के सांगठैनिक कार्यों को ठीक से ना कर पाने व भाजपा के आदर्शों व विचारों को सही से ना निभा पाने के कारण उन्हें पद से हटाया गया। उन्होंने बताया कि यह फैसला केंद्रीय बीजेएमटीयुसी के अध्यक्ष मन्मथनाथ विश्वास व राज्य बीजेएमटीयुसी के अध्यक्ष अंजन मुखर्जी के सहमति से लिया गया है व शैंलेद्र को बीजेएमटीयू के पैड व अन्य चीजें सौंपने को कहा गया है इधर भाजपा नेता शैलेष शुक्ला का कहना है कि शैलेंद्र को लेकर दिलीप घोष से बात हुई है व शैलेंद्र पार्टी छोड़ नहीं जाएंगे इधर शैलेंद्र का कहना है कि उसने बीजेएमटीयूसी से इस्तीफा दे दिया है

चूंकि युनियन व पार्टी कहीं से भी नेतृत्व का समर्थन नहीं मिला इसलिए बुधवार को अपने 21 समर्थकों के साथ कोलकाता में टीएमसी ज्वाईन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि 26 सितंबर को गोलबाजार राममंदिर में टीएमसी की सभा है जिसमें जिले भर के बीजेएमटीयू व भाजपा के लगभग 1000 समर्थक टीएमसी ज्वाइन करेंगे। शैलेंद्र भाजपा नेताओं के साथ महिलाओं के संगठन मतांगिनी हाजरा भी चलाते थे। ज्ञात हो कि बीते दिनों आइएनटीटीयूसी नेता निर्मल घोष के समर्थक व बीजेएमटीयू समर्थकों के बीच फैक्ट्री में नियुक्ति को लेकर संघर्ष हो गया था जिसमें शैलेंद्र सिंह खुद अपने समर्थकों के साथ घायल हो गए थे अब शैलेंद्र खुद भाजपा के कमल छोड़ अपने समर्थकों के साथ टीएमसी के फूल सीचेंगे।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here