Home national लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बेल्दा में खड़गपुर-बालेश्वर 60 नंबर राज्य सड़क पर बन रहा, रनवे का का मुआयना करने पहुंचे वायु सेना के अधिकारी

लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बेल्दा में खड़गपुर-बालेश्वर 60 नंबर राज्य सड़क पर बन रहा, रनवे का का मुआयना करने पहुंचे वायु सेना के अधिकारी

0

खड़गपुर। लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा में खड़गपुर-बालेश्वर 60 नंबर राज्य सड़क पर बन रहे रनवे का काम देखने के लिए आज वायु सेना के अधिकारी वहां पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर रनवे के विषय में सवाल पूछने पर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। ज्ञात हो कि इस रनवे का निर्माण बेल्दा के श्यामपुर से लेकर पोक्तापुल तक 5 किलोमीटर के इलाके में होगा जहां पर बिल्कुल सीधी सड़क बताई जा रही है।

रनवे निर्माण के लिए सड़क के दोनों तरफ स्थित पेड़ों की कटाई छटाई भी शुरू हो गई है। आज वायु सेना के अधिकारी इसी रनवे का निर्माण कार्य देखने के लिए बेल्दा पहुंचे हुए थे। पत्रकारों ने अधिकारियों से बात करना चाहा तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया। फिर भी एक अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि आगामी कुछ महीनों में रनवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा व जल्द ही यह कार्य पूरा भी हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here