Home corona खेल खेल में बच्चे ने लगा ली फांसी, साउथ साइड स्कूल का पांचवी कक्षा का छात्र था अभिषेक, शोक में डूबा डेवलपमेंट पुलिस कर रही मामले की जांच, अंत्यपरीक्षण के बाद दी गई अंतिम विदाई

खेल खेल में बच्चे ने लगा ली फांसी, साउथ साइड स्कूल का पांचवी कक्षा का छात्र था अभिषेक, शोक में डूबा डेवलपमेंट पुलिस कर रही मामले की जांच, अंत्यपरीक्षण के बाद दी गई अंतिम विदाई

0

खड़गपुर। खेल खेल में साउथ साइड स्कुल के पांचवी कक्षा के छात्र ने फांसी लगा ली जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई घटना से डेवपलमेंट के माता मंदिर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा तो अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार साउथ साइड स्कुल के छात्र अभिषेक कुमार साह बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे खेल खेल में फांसी लगी ली घरवालों ने अभिषेक को झूलते देखा तो उसे तुरंत चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पता चला है कि अभिषेक के पिता राजेश व मां ज्योति राजेश की भाभी को रवाना करने के लिए बगल में गए थे तभी उक्त घटना घट गई। दरअसल राजेश की भाभी ह्रदय में समस्या होने पर उसे गुरुवार को एम्स भुवनेश्वर में दिखाया जाना था। कार से उसे रवाना करना था इसलिए बगल में भाभी रहती है जिसे रवाना करने के लिए राजेश व उसकी पत्नी रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वहां गई व रवाना कर वापस पहुंचे तो अभिषेक कमरे में फंदे में मिला। उसे तुरंत चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि अभिषेक का पांच वर्षीय छोटा भाई मोबाईल में खेल रहा था जबकि अभिषेक टीवी देख रहा था पंद्रह मिनट के बीच उक्त हादस हो गया टीवी कमरा के बगल कमरे में उक्त घटना घटी। खड़गपुर शहर थाना पुलिस का कहना है कि लाश का अंत्यपरीक्षण कर परिजन को सौंप दिया गया जिसके बाद बच्चे का अंतम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक पढ़ने में मेधावी था व मोबाइल व टीवी सीरियल उसे पसंद था अनुमान है कि खेल खेल में कुछ अनुकरण करने के कारण संभवतः उक्त हादसा हुआ। पूर्व वार्ड पार्षद अनुश्री बेहरा व प्रिंयका शी ने घटना को लेकर परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here