Home local खड़गपुर नगर पालिका के सीआर नगर में विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन, प्रदीप ने कहा इलाके के विकास के लिए ममता के प्रत्याशी को जिताएं

खड़गपुर नगर पालिका के सीआर नगर में विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन, प्रदीप ने कहा इलाके के विकास के लिए ममता के प्रत्याशी को जिताएं

0
वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत सी आर नगर में नए रास्ते का शुभ उदघाटन किया खड़गपुर शहर के विधायक प्रदीप सरकार ने।प्रदीप का कहना है कि  वार्ड के पूर्व पार्षद आशीष हेम्ब्रम को खड़गपुर नगरपालिका द्वारा वार्ड के उन्नयन हेतु लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपया मिला परन्तु कोई काम नहीं हुआ।विधायक ने भी कहा कि जनता की सेवा करना और खड़गपुर शहर एक उन्नयनमुखी शहर बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।इस कार्यक्रम में वार्ड 32 के पूर्व पार्षद  सनातनलाल यादव ,विधायक प्रतिनिधि रेल क्षेत्र बंटा मुरली,छात्र नेता सोनू सिंह,एस राजू एवं अन्य लोग उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here