Home corona खड़गपुर नगरपालिका के इओ सपत्नीक पाजिटिव, चांदमारी में एंटीजेन से दस पाजिटिव

खड़गपुर नगरपालिका के इओ सपत्नीक पाजिटिव, चांदमारी में एंटीजेन से दस पाजिटिव

0

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के ईओ सपत्नीक पाजिटिव पाए गए हं इधर रविवार को चांदमारी में हुए एंटीजेन में कुल दस लोग पाजटिव निकले हैं। ज्ञात हो कि नगरपालिका के ईओ अरुण कुमार सामंत को बुखार था जिसके कारण शनिवार को उसका एंटीजेन कराने से पाजिटिव पाया गया था उसे शालबनी अस्पताल में भेजे जान की खबर है इधर रविवार को ईओ की पत्नी भी संक्रमित पाई गई। खड़गपुर महकमा अस्पातल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि ऩगरपालिका के ईओ के शनिवार को संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को उसकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है रविवार को कुल दस लोग संक्रमित पाए गए हैं इधर इंदा की रहने वाली वृद्धा सहित तीन शवों का भी एंटीजने टेस्ट कराया गया जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। ज्ञात हो कि इससे पहले नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के सदस्य शेख हनीफ भी संक्रमित पाए गए थे व चांदमारी में स्थित वाटर पंप में कार्यरत सुरक्षाकर्मी सहित पद्मपुकुर निवासी पंप चालक भी संक्रमित हुए थे जो कि पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 26 साउथ साईड के धोबीघाट इलाके में एक साथ 26 लोगों के कोरोना संक्रमित हो जाने से पूरे शहर में आतंक का माहौल बन गया। जिस तरह पिछले कुछ दिनों में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है अब एक ही जगह से इतने सारे नए मामलों का सामने आना प्रशासन के लिए स्वाभाविक रूप से चिंता का विषय है। हालांकि प्रशासन ने उस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है व वहां पर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here