334 लोग लाकडाउन तोड़ने के आरोप में जिले भर से गिरफ्तार, पश्चिम मेदिनपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन का व्यापक प्रभाव

खड़गपुर। राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन का खड़गपुर शहर सहित पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दिखा जिले भर में कुल 337 लोगों को गिरफ्तार किया गया बंद का व्यापक असर जिले भर में देखने को मिला। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एस दीनेश कुमार ने बताया कि जिले भर में अभियान चला कर रात दस बजे तक कुल 334 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 257 प्रिवेंटिव व 57 स्पेसिफिक मामले में है। इसमें से खड़गुपर शहर थाना की ओर से कुल 76 व खड़गपुर ग्रामीण थाना की ओर से कुल 40 लोग धराए।

खड़गपुर शहर थाना पुलिस अभियान चला दोपहर दो बजे तक ही 75 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि  खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके से दोपहर तक कुल 16 लोगों लाकडाउन तोड़ने के दोषी पाए गए जिसके कारण उन लोगों को गिरफ्तार किया गया  खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह दोपहर तक 16 लोग गिरफ्तार हुए थे जो कि 40 तक गई। इधर जिले भर में  दुकानें व बाजार बंद रही सिर्फ दवा जैसे जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहे। सरकारी व निजी कार्यालय व फैक्ट्रियां भी बंद रही।

ज्ञात हो कि अगस्त माह का आज अंतिम द्विसाप्ताहिक पूर्ण लाकडाउन था। अब सितंबर माह के 07, 11 व 12 सितंबर को भी पूर्ण लाकडाउन रहेगा जबकि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहने की घोषणा हो चुकी है चूंकि केंद्र ने अनलाक 4 में आर्थिक कारणों से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर

अन्य इलाकों में लाकडाउन के लिए राज्य सरकारों पर रोक लगा दी है चूंकि राज्य सरकार की ओर से उक्त तारिख तय थी इसलिए तारिखों को लेकर दोनों सरकारों के बीच विमर्श हो सकती है हांलाकि समाचार लिखे जाने तक तारिखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *