Home corona 165 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से लगभग 80 एंटीजेन से 4 लोग पाजिटिव पाए गए, आरटीआर पीसीआर टेस्ट के सैंपल परिणाम कब तक आएगा इसे लेकर संशय की स्थिति बनी

165 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से लगभग 80 एंटीजेन से 4 लोग पाजिटिव पाए गए, आरटीआर पीसीआर टेस्ट के सैंपल परिणाम कब तक आएगा इसे लेकर संशय की स्थिति बनी

0

खड़गपुर। रेल मुख्य अस्पताल में जहां एंटीजेन से दो मृतक कोरोना पाजिटिव पाए गए वहीं खड़गपुर महकमा अस्पताल से लगभग 165 सैंपल लिए गए जिसमें से 80 एंटीजेन व बाकी आटीआर पीसीआर टेस्ट के लिए लिए गए सैंपल है एंटीजेन जिसके परिणाम तुरंत आ जाते हैं उससे चार लोग पाजिटिव पाए गए जबकि आरटीआर पीसीआर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।  चार पाजिटिव लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर मेडिकल कालेज के वायरोलोजी लैब के चार कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण फिलहाल लैब बंद कर दिया गया है व सेनिटाइजेसन का काम हो रहा है। इधर लैब बंद होने के कारण सैंपल के कोलकाता से जांच होने की बात है जिसके कारण 23 तारिख से संग्रह किए गए नमूनों के परिणाम लंबित है बुधवार की रात को भी कोई परिणाम नहीं आया है व कब तक आएगा यह संशय बना हुआ है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि लगभग 165 सैंपल लिए गए जिसमें से एंटीजेन से चार लोग पाजिटिव हुए हैं। ज्ञात हो कि जिलाशासक रेशमी कमल की ओर से कोविड को लेकर आज बैठक भी की गई जिसमें कृष्णेंदु मुखर्जी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here