खड़गपुर : खड़गपुर महकमा अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में मृत पाए गए शव आंध्रप्रदेश के गुटुंर जिले के ट्रक ड्राइवर की शिनाखंत चिंता वेंकट वल्ला(40) के रुप में हुई है परिजन को खबर देने स परिजन शव को बरामद कर अंतिम संस्कार के लिए गुंटुर ले गया। पता चला है कि आंध्रप्रदेश के ड्राइवर मिर्च लदे ट्रक लेकर इंडो- बांग्लादेश सीमांत इलाके में जा रहा था तभी रविवार को बेलदा थाना इलाके में एनएच 60 में पहले से खड़े वाहन को धक्का मार दिया जिससे मिर्च लदे ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद अपरिचित वयक्ति ने घायल वेंकट को चांदमारी अस्पातल लाकर इमेरजेंसी विभाग में छोड़ भाग गया जिसके बाद डाक्टर ने शव को मृत घोषित कर देने पर अज्ञात लाश मान अंत्यपरीक्षण करा शव को मॉर्ग में रख दिया गया। जिसके बाद तहकीकात करने पर गुंटुर जिले के तिरुकुम थाना के मसाद गांव का चिंता वेंकट वल्ला निकला। वेंकट का साला रामकृष्णा सहित तीन लोग शव को शिनाख्त कर अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को अपने गांव ले गया जहां मंगलवार की शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा।रामकृष्णा ने बताया कि बेलदा थाना की पुलिस के सूचित करने पर वे लोग आए उन्होने बताया कि मृतक वेंकट शादीशुदा है व उसके दो बच्चे हैं। बेलदा थाना प्रभारी अमित मुखर्जी का कहना है कि कंटाई बाईपास के पास खड़गपुर की ओर जा रहे ट्रक ने रास्ते में खड़े वाहन को धकका मार दिया था जिससे उक्त घटना घटी थी वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply