यूनिटी लाइक ब्रदर्स ने हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस , खड़गपुर लिटिल स्टार योगासन क्लब ने भी मनाया स्वाधीनता दिवस

 खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर की सामाजिक संस्था यूनिटी लाइक ब्रदर्स ने खड़गपुर के चांदमारी मैदान पर स्वाधीनता दिवस  हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया। इस मौके पर संस्था के सचिव जतिश शंकर व अध्यक्ष रोहित बाग व अन्य उपस्थित थे। उप सचिव आशीष लाल ने  बताया कि लाकडाउन के दौरान स्ट्रीट डाग को खाना खिलाया गया व मास्क तथा सेनिटाइजर भी बांटे गए।

 इधर खड़गपुर लिटिल स्टार योगासन क्लब की ओर से भी स्वाधीनता दिवस मनाया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *