बड़ा आयमा में रक्षा बंधन से पूर्व भाई ने फांसी लगा आत्महत्या की, अधेड़ का फंदे से लटकता शव बरामद

खड़गपुर : खड़गपुर शहर के बड़ा आयमा के रहने वाले छबि शंकर नामक 40 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली पता चला है कि छबि की बहन ने बताया कि रात में सभी खाना खा सोए थे तड़के टाली घर के सीलिंग में रस्सी से छबि का लाश झूलता देख पुलिस को खबर देने पर लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया पता चला है कि छबि मानसिक अवसाद ग्रस्त था लगभग छह माह पहले छबि की मां की मौत हो गई थी व लाकडाउन के कारण मारुति ड्राइवर छबि की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी छबि के जीजा दीपक साहू ने बताया कि रविवार की शाम छबि उसके घर गाटरपाड़ा आय़ा था व सभी से मिलकर रात में अपना घर चला गया सुबह उसके फांसी की खबर मिली घटना से इलाके में शोक है।  इधर खड़गपुर लोकल थाना के सादतपुर फांड़ी के अधीन ओल्ड मलांचा इलाके से सोमवार की सुबह बंशी मुकुर(55) नामक एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके घर में फंदे से लटकता देखा गया। जानकारी के अनुसार बंशी मानसिक अवसाद ग्रस्त था रविवार की रात वह अपना भोजन कर कमरे पर सोने के लिए चला गया सोमवार की सुबह उसकी पत्नी ने घर के कमरे में उसका फंदे से लटकता शव देखा पुलिस को खबर मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *