धराशायी हुए भवन के मलबे से मिली दो लाशें

 खड़गपुर। एनडीआरएफ की टीम ने रात भर अभियान चला मेदिनीपुर शहर में गिरे हुए मकान के मलबे में 2 श्रमिकों के शव को बाहर निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक के नाम शुभदीप प्रमाणिक व राम सोरेन है। पता चला है कि दोनों गढ़बेता थाना इलाके के धादिका नामक इलाके के रहने वाले थे। मंगलवार को हुए हादसे में दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ज्ञात हो कि इन दोनों मृतक श्रमिकों को मिलाकर कुल 25 श्रमिक पुराने भवन को तोड़ने के काम में लगे हुए थे तभी मंगलवार की शाम अचानक मकान ढहने की वजह से दोनों श्रमिक उसी में दबे रह गए व बाद में उनकी मौत हो गई। मकान ढहने के तुरंत बाद विशाल पुलिस वाहिनी व दमकल की टीम इलाके में तुरंत पहुँच गई व हालात को अपने काबू में ले लिया व बाद में देर रात एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसमें करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों श्रमिकों के शव को मलबे में से निकाल लिया। गनीमत रही कि बाकी श्रमिक समय रहते वहां से निकलने में कामयाब रहे वरना मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *