दिलीप घोष के वाहन चालक कोरोना संक्रमित, सांसद गए होम क्वारेंटाइन में, कोरोना संक्रमित हुए मंत्री सोमेन महापात्र

खड़गपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष के गाड़ी चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिलीप घोष ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों दिलीप घोष के ड्राइवर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद बिना लापरवाही बरतते हुए ड्राइवर का कोरोना टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है जिसके बाद उसे इलाज के लिए भेज दिया गया। इधर डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद दिलीप घोष ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया व आज उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा साथ ही उनके सुरक्षाकर्मियों व नौकरों का भी जांच किया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बंगाल में कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, मंत्री सुजीत बसु व अन्य शामिल है। सांसद प्रतिनिधि से शेख मोइन का कहना है कि सांसद का जल्द ही खड़गपुर दौरे का कार्यक्रम था जो कि अब टल सकता है।

कोरोना संक्रमित हुए मंत्री सोमेन महापात्र

खड़गपुर। टीएसमी नेता, विधायक, मंत्री के संक्रमित होने के बाद राज्य के जन स्वास्थय मंत्री सोमेन महापात्र भी संक्रमित हुए हैं। पिंगला के विधायक व मंत्री सोमेन महापात्र एक निजी  स्कूल के गेस्ट रूम मे होम आइसोलेसन में रह चिकित्सा कराने की खबर है। सोमेन किसके स्पर्श में आ संक्रमित हुए यह जांच की जा रही है व बीते दिनों जो लोग सोमेन के संपर्क में आए उनलोगों को होम क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *