खड़गपुर। राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन के दूसरे दिन यानि तीज के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले से साढ़ें तीन सौ से ज्यादा लोग लाकडाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं जिसमें से खड़गपुर शहर से ही 100 लोग है। खड़गपुर शहर में आज पुलिस ने अभियान चला कर 40 स्पेसिफिक मामले व 60 प्रिवेंटिव मामले में गिरफ्तार किया है जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना से 32 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
जिला पुलिस की ओर से रात दस बजे तक के आंकड़ों के अनुसार जिले भर से स्पेसिफिक मामले में 58 व प्रिवेंटिव मामले में कुल 295 लोग गिरफ्तार हुए हैं। खड़गपुर टाउन थान इलाके में गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों की लगातार लाकडाउन में कुल 209 लोगों को गिरफ्तार किय गया।
Leave a Reply