तिरंगे रंग के मास्क बेचने के आरोप में गिरफ्तार गेटबाजार के दुकानदार की मौत, निकला कोरोना पाजिटिव, संपर्क में आए लोगों का होगा टेस्ट, जेल से रिहा होने के बाद से ही चल रहे थे बीमार

खड़गपुर। तिरंगे रंग के मास्क बेचने के आरोप में गिरफ्तार गेटबाजार के दुकानदार की मौत के बाद जांच में निकला कोरोना पाजिटिव। अधेड़ व्यवसायी के संपर्क में आए लोगों का होगा कोविड टेस्ट जेल से रिहा होने के बाद से ही चल रहे थे बीमार। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर से तिरंगे प्रिंट वाली मास्क बेचने व बिक्री के लिए प्रदर्शित करने के आरोप में पंद्रह अगस्त से पूर्व जिले भर से लगभग दर्जन भर लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिसमें से खड़गुपर शहर पुलिस गेटबजार व कौशल्या से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया व लगभग ढ़ाई सौ मास्क जब्त किए थे गिरफ्तार लोगों में जिसमें 53 वर्षीय मृतक व्यापारी भी शामिल था। ज्ञात हो कि व्यापारी पंजाब बैंक के समीप वार्ड 16 निवासी है व गेटबाजार में उसका लेडीज व गिफ्ट आइटम का दुकान है। गिरफ्तार व्यापारी को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर मेदिनीपुर जेल हिरासत में भेज दिया गया था जहां कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो वापस घर आया था। आरोप है कि जेल से वापस आने के समय से ही बुखार, सर्दी सहित कई तरह की समस्या हुई पर अस्पताल ना जाकर परिजनों ने घर में ही इलाज करवाया तबियत बिगड़ने पर घऱ में ही सेलाईन दिए जाने की खबर है आखिरकार रविवार की रात व्यापारी ने दम तोड़ दिया जिसके बाद उसे चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां मार्ग में अंत्यपरीक्षण से पहले एंटीजेन जांच की तो कोविड पाजिटिव पाया गया जिसके बाद घरवालों को शव को दिखा कर वापस भेज दिया गया सरकारी विधि से सोमवार की रात ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। आशंका है कि दुकादार जेल से ही संक्रमित हुआ है हांलाकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार जेल परिसर में कई अन्य कैदी भी संक्रमित हुए हैं। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है इससे पहले रेल अस्पताल में शनिवार की रात एक रेल कर्मी ने दम तोड़ दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *