जर्जर मकान के ढह जाने से हड़कंप, 2 घायल, 2 अन्य मलबे मे फंसा

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के केरानीतला स्थित एक पुराने  जमाने के विशाल भवन के मंगलवार  दोपहर अचानक धड़धड़ा कर गिर जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अनुमान के मुताबिक उस भवन के अंदर काम कर रहे श्रमिकों में से दो श्रमिक अभी भी फंसे हुए है। मलबा इतना ज्यादा पसरा हुआ है कि उसे हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीन लगाई गई है इसके अलावा वहां दमकल व पुलिस की विशाल वाहिनी मौजूद है। पता चला है कि अंग्रेजों के जमाने के बने उस भवन में पहले भूमि व राजस्व विभाग का दफ्तर हुआ करता था। बाद में नए बिल्डिंग के बनने से दफ्तर को वहां स्थानांतरित कर दिया गया। इधर पुराने भवन की जर्जर अवस्था देख उसे प्रशासन की ओर से तोड़ने का आदेश दे दिया गया। पता चला है कि लगभग 25 श्रमिक उसी काम में लगे हुए थे तभी आज दोपहर में भारी बारिश के बाद वह भवन की छत अचानक ही ढह गया लेकिन समय रहते ज्यादातर श्रमिक बाहर आ गए थे लेकिन उनमें से 4 श्रमिक वहीं फंसे रह गए जिनमें से दो किसी तरह निकलने में कामयाब रहे। उन्हें मामूली चोटे आई है पुलिस ने उन्हें बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इधर लगातार मलबा हटाकर बाकी दो श्रमिकों की तलाश अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *