खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले में साल 2009 में हुए सीपीएम नेता की हत्या व राजधानी एक्सप्रेस को बंधक बनाने के मामले में एनआईए की टीम ने तत्कालीन पुलिस संत्रास विरोधी जन कमेटी नेता छत्रधर महतो से शनिवार को लगभग दो घंटे पूछताछ की इससे पहले शुक्रवार को सालबनी में सीआरपीएफ के कोबरा वाहिनी बटालियन के दफ्तर में चार घंटे पूछताछ की थी व उसके जवाब से संतुष्ट नही होने पर आज शनिवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इसी मामले में छत्रधर महतो से पूछताछ हो चुकी है व उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। बाद में लंबे समय से जेल में सजा काटने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। जेल से निकलने के बाद छत्रधर महतो तृणमूल पार्टी में शामिल हो गए थे। इस मामले में छत्रधर महतो ने का कहना है कि इस मामले में दोबारा से एनआईए का पूछताछ राजनीतिक साजिश है उनके तृणमूल में शामिल होने के कारण ही उन पर यह जांच प्रक्रिया बैठाई जा रही है।
Leave a Reply