चांदमारी के सैंपल से 8 पाजिटिव पाए गए, जिसमें इएफआर जवान के एक वर्षीय बच्ची भी शामिल, 46 एंटीजेन से एक पाजिटिव, खरीदा से दो लोग पाजिटिव पाए गए जिसमें कश्मीर से आए सेना के जवान भी शामिल

खड़गपुर। चांदमारी से भेजे गए स्वैब सैंपल से 8 पाजिटिव पाए गए, जिसमें इएफआर जवान के एक वर्षीय बच्ची भी शामिल है। जबकि 46 एंटीजेन से एक पाजिटिव निकला है इधर खरीदा से शुक्रवार रात ही दो लोग पाजिटिव पाए गए जिसमें कश्मीर से आए सेना के जवान भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक चांदमारी के गुरुवार को भेजे गए सैंपल में से 35 अनिर्णित थे जिसमें से आज 8 पाजिटिव पाए गए हैं। आठ में से तीन खड़गपुर शहर थाना इलाके से है। पता चला है कि झपाटापुर की रहने वाली 51 वर्षीया महिला पाजिटिव पाई गई है महिला के पति पहले से ही पाजिटिव हैं व कोलकाता के साल्टलेक में उसका इलाज चल रहा है महिला अलाक्षणिक है। इधर नई खोली इलाके के रहने वाली 52 वर्षीय महिला भी पाजिटिव पाई गई है महिला टीबी रोग से पहेल से ही ग्रस्त है अब कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इधर तालबगीचा के रहने वाले मामा भांजा पाजिटिव पाए गए हैं पता चला है कि दोनों दीनेशनगर में अलग अलग जगह रहते हैं पता चला है कि मामा पहले ट्रांसपोर्ट में काम करता था व लाकडाउन के बाद तालबगीचा बाजार में कभी कभार सब्जी बेचा करता था बीते दिनों युवक को बुखार आया था इधर उसके भांजा की भी तबियत खराब होने से स्वैब टेस्ट कराया गया था जो कि पाजिटिव निकला। इधर सलुवा के इएफआर सेकेंड बटालियन के जवान जो कि टायफाइड से पीड़ित था  हावड़ा के एक अस्पताल में पाजिटिव पाए जाने के बाद उसका शालबनी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि उसके एक वर्षीय बच्ची शनिवार की रात में पाजिटिव पाई गई। इधर पिंग्ला से महेशपुर में निजी स्टील कंपनी में काम करने के इच्छुक ठेकेदार श्रमिकों को काम में लेने से पहले कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया तो 14 श्रमिको ने टेस्ट चांदमारी में गुरुवार को कराया था जिसमें से एक युवक शनिवार की रात पाजिटव आया है। इधर सुभाषपल्ली के समीप वार्ड 20 की रहने वाली अधेड़ महिला व व सलुवा की 35 वर्षीय महिला भी पाजिटिव पाई गई है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में से 25 अनिर्णित परिणाम शनिवार को आए हैं इसका मतलब रविवार के लिए भी संकेत अच्छे नहीं है।इधर शनिवार को चांदमारी की ओर से कुल 46 एंटीजेन टेस्ट किए गए जिसमें से नई खोली निवासी कोरोना पाजिटिव निकला है इधर शनिवार को कुल नए 86 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर  खड़गपुर शहर के खरीदा मिलन मंदिर के समीप रहने वाले दो लोग शुक्रवार रात ही कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं पता चला है कि बुधवार को वाहन चालक युवा अपने मौसी के बेटी को लेकर दासपुर के नेड़ादेउल उसे छोड़ने गया था साथ में सेना में काम करने वाले व रिश्ते में जमाई को भी साथ ले गया था पता चला है कि दासपुर पहुंचने पर गांव में घुसने देने से पहले तीनों का कोरोना टेस्ट करवाने की मांग गांववासियों ने किया तो दासपुर अस्पताल में तीनों ने कोविड जांच करवाया व लड़की को वहीं छोड़ वाहन चालक युवा 26 अपने जमाई 46  संग वापस आ गए शुक्रवार की रात आए रिपोर्ट में दोनों पाजिटिव पाए गए जबकि लड़की निगेटिव रही। इधर खरीदा के मिलन मंदिर के पास कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है व दोनों रोगी अलाक्षणिक होने के कारण शनिवार शाम तक घर पर ही थे। इधर परिजन व मिलन मंदिर क्लब के लोग कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं क्लब से जुड़े व पेशे से चाय विक्रेता शंकर का कहना है कि क्लब के सभी 40 सदस्य स्वेच्छा से टेस्ट करवा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *