चांदमारी के भेजे सैंपल से 22 संक्रमित, मरीजों के परिजन ही सर्वाधिक संक्रमित, संक्रमण के बावजूद नियम नहीं मानने व रोगी तथा परिजनों की ओर से लापरवाही बरतने का आरोप

 

खड़गपुर। चांदमारी के भेजे गए सैंपल से मंगलवार की रात आए रिपोर्ट से कुल 22 लोग संक्रमित हुए हैं। मरीजों के परिजन ही सर्वाधिक संक्रमित हुए हैं संक्रमित लोग व उसके परिजनों की ओर से लापरवाही का आरोप है जिसके कारण शहर में कोरोना रोगियों की संख्या जल्द ही  500 छूने के कगार पर है। ज्ञात हो कि नीमपुरा के रहने वाले कोलकाता प्रेसिडेन्सी जेल में कार्यरत सिपाही के बाद अब मंगलवार की रात आए परिणाम में परिवार से 5 और लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है पांच में से दो पुरुष सदस्य है। इधर खड़गपुर रेल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले 29 व 26 वर्षीय दो युवा श्रमिक भी संक्रमित हुए हैं पता चला है कि दोनों बाहर के रहने वाले है व काम के सिलसिले में खरीदा इलाके में घर भाड़ा लेकर रहते हैं। जबकि झपाटापुर के पास रेल क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी सहित कुल चार लोग मंगलवार को संक्रमित हुए हैं इसमें वाटर वर्क्स में काम करने वाले 59 वर्षीय वृद्ध उसकी पत्नी 32 वर्षीय बहू व पोता भी संक्रमित हुआ है। जबकि बेटा जो कि प्राइवेट जाब करता है पहले ही संक्रमित हो चुके हैं व माना जा रहा है कि परिवार युवक से ही संक्रमित हुआ है। इधर पांचबेडिया के रहने वाले 19 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है युवक अपने भाई व भतीजे के साथ टेस्ट कराया था जिसमें युवक पाजिटिव निकला। पता चला है कि युवक को आईआईटी परिसर में ठेकेदार के अधीन ग्रिल का काम करना था इसलिए तीनों का परीक्षण कराया गया जिसमें युवक संक्रमित पाया गया। इसके अलावा मंगलवार की रात संक्रमित हए लोगों में इंदा बामुनपाड़ा से 30 वर्षीय युवक, गोलबाजार से 32 व 26 वर्षीय युवक व एक 58 वर्षीय व्यक्ति यानि कुल तीन, श्रीकृष्णपुर से 42 वर्षीय व्यक्ति, छोटा आयमा से दो व बड़ा आयमा से एक तीनों की उम्र 44-45 है संक्रमित हुआ है। ये सभी मंगलवार की रात संक्रमित हुए लोगों में शामिल है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि मंगलवार की रात कुल 22 लोगों के संक्रमित हुए हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link